*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
*हेडलाइन,,,* *जनपद बहराइच के थाना रिसिया के अंतर्गत ग्राम सभा लौकी से बड़ी खबर।*
*विवरण ,,,* जनपद बहराइच के ग्राम सभा लौकी में शकील खां के चार लड़के थे जिसमें से एक लड़का दबंग किस्म का था जो आए दिन घर के सदस्यों को और गांव वा टोला के लोगों को अक्सर परेशान किया करता था अचानक बलात्कार के मामले में कुछ दिन पहले थाना रिसिया से जेल भेज दिया गया था लेकिन हद तो तब हो गई जब विपक्षी इरफान खां के बीवी बच्चे मौका पाकर पूरे घर को सभी सदस्यों को बाहर निकालकर मेन दरवाजे पर ताला लगा दिया और इरफान के बीवी बच्चे खुद फरार हो गए पिता का कहना है कि घर मेरा बनवाया हुआ है जिसमें चारों लड़कों का हिस्सा बनता है जब घर के सदस्य इरफान के माता-पिता ने ताला खोलने को कहा तो इरफान के बीवी बच्चों ने फोन से मना कर दिया और कहा कि अगर ताला तोड़ दोगे तो हम तुम लोगों को चोरी के इल्जाम में फंसा दूंगा घर के डरे सहमे लोगों ने थाना रिसिया में व पुलिस अधीक्षक साहब के यहां एप्लीकेशन दिया गया लेकिन अभी तक ना तो कोई उच्च अधिकारी व थाना रिसिया के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया है ना तो ताला खुलवाया गया है घर के सदस्य रोड पर छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पड़े हुए हैं जो कि आगे की जुबानी वीडियो में हम आपको दिखाते हैं अब देखना यह होगा कि इतने ठंड में छोटे-छोटे बच्चे व बूढ़े रोड पर पड़े हुए हैं और वीडियो वायरल होने के बाद उनके लिए शासन व प्रशासन क्या एक्शन लेती है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*