जे एस पी महाविद्यालय मे प्रबंधनिदेशक डॉ प्रसन्न पटेल व विवेक यादव ने वृक्षारोपण किया गया |

जे एस पी महाविद्यालय मे प्रबंधनिदेशक डॉ प्रसन्न पटेल व विवेक यादव ने वृक्षारोपण किया गया |

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

 

 

जे एस पी महाविद्यालय में प्रबंधनिदेशक डॉ प्रसन्न पटेल व विवेक सिंह यादव इन्द्र प्रताप बीटीसी कालेज के अधिक्षक जी एम सिंह व सरदार वल्लभ भाई पटेल आई टी आई से इन्द्रेश यादव ,राजमन द्वारा वृक्षारोपण किया गया | आज बुधवार को पूरे कैम्पस में लगभग 200 पौधारोपण किया गया है डॉ प्रसन्न पटेल ने कहा कि पेड़ है

तो जीवन है वृक्ष लगाना है धरा को स्वच्छ बनाना है इस का संकल्प लिया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान भी किया साथ में कालेज के संस्थापक पारस नाथ सिंह,जे पी वर्मा, सिंह उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment