*दबंग देवर ने किया विधवा भाभी की जमीन पर अवैध कब्जा पीड़िता लगा रही है न्याय की गुहार
रिपोर्टर न सुमन राय
उत्तर प्रदेश बहराइच जिले के थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत राजापुर कतर्निया मे कुषमा देवी बेवा बिंद्रा व राम कुमारी पत्नी ज्वाला ने थाने व तहसील दिवस में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि हमारी जमीन गाटा संख्या 489 ग्राम पंचायत पेटरहा में स्थित है जहां पर ओमप्रकाश पुत्र श्री राम को अपने जमीन में से एक बटा दो मैं से हम दोनों लोगों ने बेच दिया है जिसको लेकर हमारे देवर रामानंद पुत्र लोटन हमारे ही जमीन में जबरन मकान बनवा लिया है जब हम लोग मकान बनवाने के बारे में पूछने गए तो वह शराब के नशे में हम लोगों को मारने दौड़ा और भद्दी भद्दी गालियां भी देने लगा जिसकी सूचना हमने थाना मोतीपुर वह तहसील दिवस में हमने दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसको हमने जमीन बेचा है उसको भी वह कब्जा नहीं करने दे रहे हैं और वह जब कब्जा करने जाते हैं तो उनको भी भद्दी भद्दी गालियां देकर वहां से भगा देते हैं इस मामले में जब खरीददार ओम प्रकाश पुत्र श्री राम से पूछा गया तो उन्होंने बताया तो उन्होंने बताया कि हमने भी तहसील दिवस व थाना मोतीपुर में लिखित सूचना दे दिया है एपीआरएस मुख्यमंत्री के पास ऑनलाइन भी कर दिया है इसके बावजूद भी ना तो एसडीएम साहब कोई कार्रवाई करते हैं और ना ही लेखपाल पैमाइश के लिए आते हैं अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद आला अधिकारी क्या मामला संज्ञान में लेते हैं या नहीं!