चोरी करने का वांछित गिरफ्तार भेजा जेल
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 30,11,2022 कौ क्षेत्राधिकारी करनैलगंज के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कटराबाजार के कुशल नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर भवानी दीक्षित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 400रू नगद बरामद कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने दिनांक 15.11.2022 को अपने साथी अभियुक्त के साथ मिलकर ग्राम मुराइन पुरवा के रहने वाले नग्गू लाल के घर में चोरी की थी तथा कुछ दिन पूर्व पूरे बहोरी के प्रधान के घर में चोरी की थी। जिसमे उक्त अभियुक्त वांछित चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. भवानी दीक्षित पुत्र भगवान प्रसाद निवासी ग्राम मुराइन पुरवा मौजा सेलहरी थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-396/22, धारा 380 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-485/22, धारा 380, 411 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 400 रू0 नगद।
गिरफ्तार कर्ता टीमः
उ0नि0 सावन सिंह मय टीम।