सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे का प्रदर्शन करने वाला आरोपी तमंचा सहित गिरफ्तार भेजा हुई कार्रवाई
रंजीत तिवारी
गोंडा सोशल मीडिया पर थाना कौडिया क्षेत्र के अन्तर्गत एक व्यक्ति का अवैध तमंचे का प्रदर्शन करने का फोटो वायरल हुआ था। जिसमें वह व्यक्ति रौब जमाने के लिए असलहा का प्रदर्शन करता हुआ दिखाई दे रहा था। इस फोटो के वायरल होने पर मामले का संज्ञान पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा लेते हुए तत्काल थानाध्यक्ष कौडिया को कार्यवाही कर अभियुक्त की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने व उस अवैध तमंचे को बरामद करने के लिये कड़े निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 1,12,2022 कोथाना कौडिया पुलिस ने अवैध तमंचे का प्रदर्शन करने वाले अभियुक्त राहुल मिश्रा उर्फ अभिषेक मिश्रा को मुखबिर खास की सूचना पर ननके धोबी का बाग, बहद ग्राम भैरमपुर से गिरफ्तार कर उसकी निषानदेही से 01 अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौड़िया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. राहुल मिश्रा उर्फ अभिषेक मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा नि0 भैरमपुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01 अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0- 309/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कौडिया जनपद गोण्डा।
गिरफ्तारकर्ता टीम
उ0नि0 मानेन्द्र सिंह मय टीम।