एसपी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अधिकारी ने किया कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण दिया आवश्यक दिशा निर्देश
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी नगर ने थाना को0 देहात का किया त्रैमासिक निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, मेस,विभिन्न रजिस्टर व CCTNS के कार्यों की समीक्षा की,साथ ही बन्दी गृह/थाने के मूलभूत व्यवस्थाओं/साफ-सफाई को चेककर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, बीट पुलिस अधिकारियों से बात कर क्षेत्र के संबंध में जानकारी प्राप्त की।