गुजरात विधान सभा चुनाव के दौरान कल रापर , कच्छ में मातृभूमि की वंदना के स्वर साधक , राष्ट्र सेवा के व्रती ,

गुजरात विधान सभा चुनाव के दौरान कल रापर , कच्छ में मातृभूमि की वंदना के स्वर साधक , राष्ट्र सेवा के व्रती , सम्मान धनी ऊर्जावान एवं भारत देश के विशाल राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की जनसभा हुई । जिसमें मुझे भी अपने कच्छ के पुराने साथियों के साथ सभा में उपस्थित होने का लाभ मिला । गांधीधाम का 2017 में प्रभारी होने के नाते गांधीधाम से लगभग 50 मेरे उत्तर भारतीय भाई उस जनसभा में शरीक हुए । कच्छ के प्रभारी श्री स्वतंत्रदेव जी से मुलाक़ात हुई । हैलीपेड पर जाकर माननीय योगी जी का स्वागत किया एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया । योगी जी ने रापर की जनता से भाई वीरेंद्र सिंह जडेजा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और कहा कि भाई वीरेंद्र सिंह को भारी मतों से विजयी बनायें ये रापर का सर्वांगीण विकास करेंगे । इन्हें इसलिए मुंद्रा – मांडवी से रापर भेजा गया है । इनका परिवार कई पीढ़ियों से यहाँ की सेवा कर रहा है । भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में सामाजिक , आध्त्यमिक और सांस्कृतिक विकास की गाथा का योगी जी ने वृस्तित रूप से वर्णन किया । नाथ सम्प्रदाय की भी चर्चा की । कंटक नाथ धाम कच्छ को भी याद किया । कम से कम 15000 लोग पूरे कच्छ से इस सभा में मौजूद रहे। जय श्री राम के नारे से पूरा माहौल गूंज उठा । जय भा ज पा तय भा ज पा । जय हिन्द ।
सतीश सिंह नेता
मल्हनी विधान सभा , जौनपुर

Related posts

Leave a Comment