*रैगांव रोड पर मैक्स प्लस डायग्नोस्टिक सेंटर का ASP ने फीता काटकर किया उद्घाटन*
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ फिजीशियन व सर्जन डॉक्टर शादाब जमा तथा धानेपुर के प्रभारी निरीक्षक बीएन सिंह रहे मौजूद
ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल
गोंडा बग्गी रोड स्थित रैगांव रोड पर मैक्स प्लस डायग्नोस्टिक एण्ड डिजिटल एक्स-रे सेंटर का अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति,ने फीता काटकर उद्घाटन किया उद्घाटन के बाद अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि इस क्षेत्र में लोगों को मैक्स प्लस डायग्नोस्टिक एण्ड डिजिटल एक्स-रे से बग्गी रोड सहित, देवरिया अलावल,नव्वागांव, कर्मडीह, एडगा, बैजपुर, धर्मेई सहित तमाम क्षेत्र के जनमानस को खून की जांच डिजिटल एक्सरे ईसीजी कंपलीट हेल्थ चेकअप की सुविधा सुगमता से मुहैया होगी और लोगों को मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा इस दौरान, वरिष्ठ फिजीशियन एण्ड सर्जन डॉ शादाब जमा खान प्रभारी निरीक्षक धानेपुर ,बी0 एन0 सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान प्रोपराइटर, अरुन कुमार सिंह/संतोष कुमार सिंह, मैक्स सेंटर प्रभारी तिलकराम बग्गी रोड, तथा क्षेत्र के गिरजा शंकर पांडे, गुड्डू श्रीवास्तव, संदीप पांडे, मिक्कू पांडे, शनि पांडे, सचिन पांडे, संदीप अवस्थी, आदि तमाम लोग मौजूद रहे