हाईवे के बराबर में पुलिया की मांग को लेकर किसानों का हंगामा

हाईवे के बराबर में पुलिया की मांग को लेकर किसानों का हंगामा
फोटो परिचय:-हंगामा करते हुए किसान
बहसूमा। क्षेत्र के गांव झुनझुनी बाईपास पर बन हाईवे में गांव के अंडर पास बनने के बाद किसानों के खेतों की पानी की सप्लाई बंद हो जाने पर जमकर हंगामा किया। किसानों का कहना है कि हाईवे पर चल कार्य में सडक किनारे पानी की सप्लाई के लिए नाली बनी हुई थी। जिसमें कर्मचारियों ने उसको बंद कर दिया है। हंगामा करते हुए किसानों ने कहा कि नाली को पक्की कर पुलिया बनाई जाये। जिससे पानी की सप्लाई हो सके। किसानो ने हाईवे पर खडे होकर अधिकारीयों के समक्ष हंगामा किया। किसान प्रवेन्दर, श्याम सिंह, मुखिया भाटी, ब्रह्मसिह, ब्रह्मपाल, मनोज, सुभाष, सुरेश, जगदीश, इलम सिंह आदि ने बताया कि झुनझुनी बाईपास पर बने हाईवे के बराबर में किसानों के लिए सरकारी नाली बनाई गई थी। जिसमें किसान अपने खेतों की सिंचाई के लिए पानी ले जा रहे थे। लेकिन हाईवे के अधिकारियों ने नाली को तोड़ दिया। लेकिन उसको अभी तक सही नहीं किया। हंगामा करते हुए अधिकारियों से मांग रखी है कि अंडर पास के बराबर में सरकारी नाली बनाकर उस पर पुलिया बनाई जाए। ताकि किसानों को पानी सप्लाई मिल सके। किसानों की परेशानी दूर हो सकें। किसानों ने हंगामा करते हुए कहा कि यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिलाधिकारी के समक्ष एक प्रार्थना पत्र देंगे।

Related posts

Leave a Comment