विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत भट्ठा बाबा कुटी प्राचीन मंदिर के महंत श्री श्री 108 बाबा गरीबदास कार स्वर्गवास हो गया है जो इनके मिट्टी में क्षेत्र की विशिष्ट नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ,रणवीर सिंह ,व स्थानीय क्षेत्रीय लोग उपस्थित होकर मिट्टी में सम्मिलित हुए और बाबा आज तक अपनी कुटी से बाहर नहीं गए जो बाबा का नियम था कि जब से संत हुए तब से अपनी छुट्टी के ही अंदर रहते थे वह कहीं बाहर नहीं जाते थे बाबा के आशीर्वाद से तमाम सी बीमारी से गरीब लोग जाकर अपनी समस्या बताते थे तो अस्थान के आशीर्वाद से उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती थी ।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...