ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़

कार्यवाही : जामुन के पेड़ कटवाने
वाला ठेकेदार गिरफ्तार

तहसील रिपोर्टर

यज्ञराज मौर्य

11 पेड़ जामुन के काटने वाले लकड़कट्टा किशोरी पर हुई कार्रवाई!
धौरहरा रेंज के रैनी गाँव मे अवैध कटान का मामला
लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी की धौराहरा वन क्षेत्र के गांव रैनी में खड़े जामुन के लगभग एक दर्जन पेड़ों को बड़ी बेदर्दी से किशोरी लकडकट्टा व उसका पुत्र कमलेश द्वारा काटा गया। धौरहरा वन विभाग और पुलिस की जुगलबंदी के चलते काटे गये हरे पेड़ों के बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रैनी के वन रक्षक राजेश दीक्षित वन दरोगा किशन लाल जिन्हें वन क्षेत्राधिकारी का वरद हस्त प्राप्त बताया जा रहा है,जो कि अवैध कटान में माहिर वन माफिया व वन विभाग के उच्चाधिकारियों के मध्य की कड़ी भी बताये जाते हैं। नाम न छापने की शर्त पर दबी जुबान में विभागीय कर्मचारी ने अधिकतर मामलों में कमाल ड्राइवर की कमाल दिखाने वाली मिली भगत रहती है, यहाँ तक कि पूरी वनरेंज होने वाले किसी भी कटान की उसे सम्पूर्ण जानकारी उसे है और वही ठेकेदारो को सारी सूचनाये एवं सुविधायें उपलब्ध कराता है।

जिम्मेदार कहते हैं….

इस बाबत मे जब धौरहरा वन रेजर आरिफ जमाल खा से उक्त मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि जामुन के पेड़ काटने वाले लकड़कट्टा किशोरी को पकड़ लिया है और उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है!
(आरिफ जमाल खा धौरहरा रेंजर)

Related posts

Leave a Comment