पत्ती से भरी ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी
बहसूमा। शुक्रवार को रामराज चौकी के बराबर में पत्ती से भरी ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई इस दौरान कोई वहां नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ड्राइवर ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई जिसे कोई चोट नहीं है। ट्राली को जेसीबी से खड़ी करवा कर भिजवा दिया गया है। बता दें कि शुक्रवार सुबह पत्ती से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली खादर से आ रही थी जो रामराज चौकी के बराबर में तिराहे पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर वहीं पलट गई ड्राइवर ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई उस समय मौके पर कोई व्यक्ति नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था बाद में ट्रॉली को जेसीबी से उठाकर भिजवा दिया गया ट्रॉली पलटने से काफी लंबा जाम भी लग गया था।