बहू के साथ छेड़खानी का विरोध करना पड़ा ससुर को महंगा दबंगों ने ले ली जान बहू ने छेड़खानी बलात्कार करने युवक पर लगाया आरोप*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर बाबागंज बाजार कस्बे में बहू के साथ छेड़खानी का विरोध करना पड़ा ससुर को महंगा दबंगों ने मारते मारते जान ले ली इलाज कराने दौरान हुई मौत आपको बताते चलें कि थाना धानेपुर क्षेत्र बाबागंज बाजार कस्बे में पहलाद कसौधन ने बहू के नाम से मकान खरीदा था जिसका विवाद चल रहा था सुलह समझौता के बाद मकान में बहू ब्यूटी पार्लर खुली थी कुछ पैसा बकाया था एसपी के यहां प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि विपक्षी सुशील कुमार मेरे घर में 16 तारीख शाम लगभग 8 बजे आए मैं अकेली थी बकाया पैसा मांगने के बहाने घर में बुरी नियत से छेड़खानी किया जमीन पर गिरा दिया बलात्कार करने का किया प्रयास महिला के विरोध करने पर नहीं माननीय जब मैं चिल्लाई तो पीछे के दरवाजा से भाग गए तब तक मेरे पति आए दूसरे दिन 17 तारीख को सुबह इनके परिवार मां से शिकायत करने ससुर पति गए सुशील ने कहा की झूठी आरोप लगा रहे हैं गाली गुप्ता देते हुए रोड पर मेरे पति को सुशील कुमार गुप्ता अपने चार साथ रमेश कुमार अतुल कुमार रितेश कुमार रोहित कुमार लाठी-डंडे ईट पत्थर से मारने लगे लड़के को छुड़ाने पिता को मारने लगे सीने में चोट आई और नाक से खून गिरने लगा पुलिस को दी गई सूचना पुलिस मौके पर पहुंची सामने मस्जिद में बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की घटना हुई कैद चोट खाए बुजुर्ग को एंबुलेंस पर लादकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धानेपुर ले गई जहां डॉक्टर ने इलाज किया दूसरे दिन हालत बिगड़ी प्राइवेट नर्सिंग होम गोंडा में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम कराया मीडिया से बात करते हुए मृतक ससुर की बहू पीड़ित महिला ने बताया कि मैं अपने घर पर अकेली थी मेरे घर के बगल सुशील कुमार मेरी बहू अकेले दूसरे मकान पर थी मिला मिलते पीछे का दरवाजा और मेरा दरवाजा एक ही में है पीछे के रास्ते घर में आए में घर में अकेली थी बकाया पैसा मांगने के बहाने घर में आया बुरी नियत से छेड़खानी करने लगे जमीन पर गिरा दिया जब मैं चिल्लाई तो पीछे के दरवाजा से भाग गए तब तक मेरे पति घर पर आ गए थे घटना 16 तारीख शाम लगभग 8 बजे की बताई जा रही है दूसरे दिन 17 तारीख को सुबह सुशील के दूसरे मकान पर जहां इनकी मां से शिकायत करने गए मेरे पति व मेरे ससुर गए थे सुशील ने कहा की झूठी आरोप लगा रही है गाली गुप्ता देते हुए रोड पर मेरे पति को सुशील कुमार गुप्ता अपने चार साथ रमेश कुमार अतुल कुमार रितेश कुमार रोहित कुमार लाठी-डंडे ईट से मारने लगे ससुर छुड़ाने दौड़े उनको भी मारने लगे सीने में चोट आई और नाक से खून गिरने लगा एंबुलेंस पर लादकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धानेपुर ले गई जहां डॉक्टर ने इलाज किया दूसरे दिन हालत बिगड़ी प्राइवेट नर्सिंग होम गोंडा में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम कराया धानेपुर थाने में नामजद तहरीर दी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा पीड़ित महिला एसपी कार्यालय में पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया मुकदमा दर्ज कराने की मांग मुकदमा अभी तक दर्ज नहीं हुआ उचित कार्रवाई की जाए मेरा मुकदमा दर्ज कराया जाए
विजुअल
*मृतक ससुर की बहू पीड़ित महिला की बाइट