*हत्या के मामले में 5 महीने के बाद न्यायालय के आदेश पर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ*

*हत्या के मामले में 5 महीने के बाद न्यायालय के आदेश पर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ*
*पीड़ित ने विवेचना दूसरे थाने कराने के लिए मुख्यमंत्री को लगाई गुहार*

डॉ. कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर थाने में नहीं दर्ज हुआ मुकदमा 5 महीने बीत गए अधिकारी कागज में जांच ही कराते रहें मृतक लड़के के पीड़ित पिता ने सीजीएम न्यायालय के आदेश पर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ आपको बताते चलें कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बड़गांव चौकी इमिलिया गुरदयाल गांव में युवक सनी कश्यप को दोस्त ने घर से मोटरसाइकिल पर बैठ कर अपने साथ लेकर चले। शाम तक युवक वापस घर नहीं आया। परिजनों ने इसकी सूचना थाने व चौकी पर दी। गायब होने के तीसरे दिन इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलरामपुर रोड बहलोल पुर के पास झाड़ी में सुनसान जगह पर युवक का शव पड़ा मिला। बगल गांव के लोग रोड से जा रहे थे तभी लावारिस लाश पड़ी देखा दी पुलिस को सूचना मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लावारिस लाश को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। परिजनो पता लगाते घटनास्थल पर पहुंचे और थाने गए तो वहां पर चप्पल कपड़े से युवक की पहचान कर पाई थी। मृतक लड़के के पीड़ित पिता रामचंद्र ने आरोप लगाते हुई कहा कि मेरे लड़के को संदीप व अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या करके शव को फेंक दिया घटना 15-6- 2022 की बताई जा रही है थाने में एक नामजद तहरीर दी थी मुकदमा नहीं दर्ज हुआ था एक प्रार्थना पत्र एसपी को दिया था। जिसमे एसपी ने सीओ सदर को जांच सौंपी थी। मुकदमा नहीं लिखा गया था पीड़ित पिता ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीआईजी,अन्य जगहों पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन मुकदमा नहीं लिखा गया आखिरकार थक हार कर न्यायालय का सहारा लिया न्यायालय द्वारा मुकदमा लिखने के लिए आदेश आने को दिया गया तब जाकर मुकदमा पंजीकृत हुआ इटियाथोक थाने की पुलिस आरोपियों को बचा रही है यह आरोप मृतक लड़के की मां ने लगाया है कि थाना प्रभारी धमका रहे हैं विवेचक अभी हम लोग के घर पर बयान लेने नहीं आए हैं वही सुला समझौता करने का दबाव भी बनाया जा रहा है मुख्यमंत्री डीजीपी अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है कि हमें इटियाथोक थाने से न्याय नहीं मिलेगा इसलिए हमारी विवेचना किसी अन्य थाने से कराई जाए ताकि आरोपी को सजा मिले जेल जाएं उल्टा थाना प्रभारी हम ही लोगों को धमका रहे हैं फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कह रहे हैं ।
विजुअल
मृतक लड़के की पीड़ित मां की बाइट

Related posts

Leave a Comment