आन लाईन बोरे के अभाव में धान खरीद हो रही प्रभावित।

आन लाईन बोरे के अभाव में धान खरीद हो रही प्रभावित।
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र।

करमा विकास खण्ड व सदर विकास खण्ड में बोरे के अभाव में धान खरीद हो रही प्रभावित, घोरावल एस डी एम का फरमान पड़ा ठंडे बस्ते में।किसान हो रहे हलकान।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तरफ जहां किसान बारिश के अभाव में सूखे की मार झेल रहा है, किसानों को समय से पानी धान की फसल के लिए मुख्य घाघर नहर से नहीं मिला, मिला भी तो ऊँट के मुंह में जीरा जैसे, जिसमें फसल सूख गई, किसी तरह जुगत कर किसान अपने खून पसीने से फसलों को तैयार कर गोदाम पर लाया तो बोरे का अभाव जैसे शब्दों को सुन हैरान रह गया।
बता दें किसान किसी प्रकार धान पैदा कर आन लाइन पंजीकरण कराया,क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से आन लाइन का सत्यापन कराया,फिर फसल तैयार कर नजदीकी खरीद केंद्र गोदाम पर धान बेचने के लिए नम्बर लगाया।परंतु ऑफ लाइन,आन लाइन बोरी के चक्कर में किसान चक्की की तरह पीसने को मजबूर हो गया है।पत्रकारों ने आज धान खरीद केंद्र पर जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया तो ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई।एक नवम्बर से सरकारी धान खरीद का फरमान जारी किया गया।12 नवम्बर से खरीद शुरू हुई जिसमें करमा खरीद केंद्र पर आन लाइन 12 किसानों से620 कुन्तल खरीद हुई, जबकि ऑफ लाइन600कुन्तल की खरीदारी की गई।केन्द्र प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि किसानों के 600कुन्तल धान बोरे के अभाव में आन लाइन नहीं चढ़ सका है।फुलवारी केंद्र प्रभारी धीरज तिवारी ने बताया कि 178कुन्तल80किलो धान खरीद लिया गया है।बोरे का अभाव में हर दिन किसानों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है।पांपी केंद्र प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कुल 22 किसानों का 934कुन्तल धान खरीद लिया गया है।ऑफ लें बोरी पचास प्रतिशत किसी तरह बिना समय के मिल रही है परंतु पचास प्रतिशत बोरी के अभाव में खरीदारी करने में ब्यवधान उत्पन्न हो रहा है।इस सम्बंध में डिप्टी अमित चौधरी पीसीएफ से सेल फोन पर बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि क्रय लागिग के अनुसार साठ प्रतिशत पुरानी बोरी से हम सचिवो के पास क्रय केंद्र पर भेज कर खरीद करा रहे हैं परंतु पचास प्रतिशत नये बोरी की समस्या के लिए डीएस को बुलाया है, उन्होंने कहा कि नए बोरी के लिए पेमेंट कर देगें।श्री चौधरी ने कहा कि आज के बाद समस्याओं का निदान हो जायेगा।वहीं दूसरी तरफ किसानों की मानें तो एक सप्ताह पूर्व एस डी एम घोरावल करमा क्रय केंद्र पर आये थे किसानों को बोरे के लिए परेशान न करने के लिए सम्बंधित को ब्यवस्था पूर्ण करने की हिदायत दी थी।परंतु किसानों के सामने समस्या जस की तस बनी हुई है।किसानों ने इस सम्बंध में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया है।

Related posts

Leave a Comment