प्यार के नशे में होकर युवक पहुंचा जेल
पुलिस आरोपी को जेल भेजती हुई
बहसूमा। जब प्यार का नशा चढ़ता है तो उसको कुछ नजर नहीं आता। यही कहावत रहमापुर गांव में देखने को मिला। एक युवक प्यार के नशे में होकर प्रेमिका से मिलने के लिए दीवार कुदकर घर में घुस गया। जब उसके परिजनों को पता लगा तो उसको रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव रहमापुर निवासी कपिल पुत्र शयामे अपने प्यार को पाने के लिए प्यार के नशे में होकर दीवार खुद कर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए चला गया जब इस बात का परिजनों को पता लगा तो उस को रंगे हाथों पकड़ लिया पुलिस को घटना की जानकारी ली और उसे अपने साथ थाना ले आये। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।