शार्ट सर्किट से छप्पर में आग लगने से गृहस्थी का सामान राख
हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर पाया गया काबू,हजारों का हुआ नुकसान
कटरा बाजार, गोण्डा। सोमवार को क्षेत्र के ग्राम
रायपुर फकीर के मजरा लदई पट्टी में शार्ट सर्किट से एक छप्पर में आग लग गई,जिससे छप्पर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। वहीं घटना में हजारों का नुकसान होने की सूचना है। गृह स्वामी दीनानाथ शुक्ल के बेटे अजय ने बताया कि सोमवार की दोपहर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे छप्पर को अपने घेरे में ले लिया। छप्पर के बगल गन्ने की खड़ी फसल भी जल गई। हल्ला गुहार करने पर गांव के आग को लोग बुझाने के लिए इकठ्ठा हुए तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। गन्ने के खेत में लगी आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि छप्पर में रखा अनाज,कपड़ा चारपाई सहित अन्य सामान भी जल गया है। इस घटना में करीब हजारों का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया। बगल में लगे गन्ने की फसल को आग से मामूली नुकसान हुआ है।