गोंडा जिले में विभिन्न मामलों को लेकर बड़ी कारवाही कई गिरफ्तार

गोंडा जिले में विभिन्न मामलों को लेकर बड़ी कारवाही कई गिरफ्तार

 

रंजीत तिवारी

गोंडा दिनांक 21,11,2022 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-11 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
12 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना मनकापुर पुलिस ने 03, थाना कटराबाजार पुलिस ने 03, थाना परसपुर पुलिस ने 02, थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 01, थाना छपिया पुलिस ने 01, थाना वजीरगंज पुलिस ने 01, थाना धानेपुर पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
1. थाना खरगूपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. अनिल कुमार पासवान पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम सुलतानपुर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 338/22, 02. राम वशिष्ठ पुत्र रामशब्द निवासी ग्राम पिपरा चौबे लोनियन पुरवा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 339/22, 03. पवन कुमार पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम सादिकपुरवा मौजा झूरी कुईया थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 340/22, 04. गोकरन वर्मा पुत्र सर्वजीत वर्मा निवासी रामनगर झिन्ना (महतोपुरवा) थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 341/22 धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही
01. दुर्गा प्रसाद पुत्र स्व0 चैतू नि0ग्रा0 भुजवनपुरवा बेईलिया थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 498/22, 02. मुंजड़ उर्फ राममंजुर पुत्र शंकर सोनकर निवासी ग्राम नीदूरा डुमरियाडीह थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 499/22, 03. शिव सहाय पुत्र स्व0 हरिराम निवासी ग्राम नीदूरा डुमरियाडीह थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 500/22, 04 रामअचल कोरी पुत्र बेचन कोरी निवासी ग्रा0 सोहना थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 501/22, 05. जगतराम पुत्र गंगाराम नि0ग्रा0 देवीनगर घोबियापुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 502/22 धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना मनकापुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. गुरुदेव सोनकर पुत्र स्व0 सरजू निवासी ग्राम कटहर बुटहनी थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 504/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
04. थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. संजय सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी ग्राम शिवागंज बाजार थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 360/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

Related posts

Leave a Comment