ब्रेकिंग न्यूज़
गन्ना उतराई के नाम पर किसानों से ले जा रहे हैं अवैध रूप से रुपए डीएम के आदेश के बावजूद
तहसील रिपोर्टर
यज्ञराज मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत किसानों के नाराजगी के बावजूद भी किसानों से गन्ना सेंटर पर अवैध रूप से रुपए ले जा रहे हैं इन लोगों को ना शासन-प्रशासन कि कोई भी डर नहीं है हमारे क्षेत्र के जिला अधिकारी आदेश के अनुसार भी कोई भी कार्रवाई नहीं दिखी किसानों से बराबर अवैध रूप से उत्तर आई के नाम पर अवैध रूप से ट्राली के 160 से ₹180 तक डनलप की उतराई ₹80 से लगाकर ₹100 तक ले जाते लेकिन कोई भी शासन ने प्रशासन ना जिम्मेदारी लेता है ना कोई देखने आता है अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद कोई अधिकारी एक्शन लेता है या नहीं यह किसानों को ऐसे ही लूटा जाता रहेगा योगी सरकार के शक्ति के बावजूद भी कोई भी अधिकारी क्रियाशील नहीं दिख रहे किसानों से बराबर रुपए लिए जा रहे हैं गन्ना सेंटर रुद्रपुर सालिम गन्ना सेंटर सिमरिया आदि बहुत से गन्ना सेंटर है जिनमें बराबर किसानों से रुपए वसूले जा रहे हैं