निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
रोगों की जांच करते हुए डॉ रिजवान
बहसूमा। क्षेत्र के कस्बा रामराज में कल्याण करोती समिति एवं जिला दृष्टिहीनता निवारण समिति के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र चिकित्सा शिविर में डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई। शिविर में 98 रोगियों की जांच की गई। जिसमें 22 रोगियों को मोतियाबिंद पाए जाने पर मेरठ के कैंटोनमेंट अस्पताल में ऑपरेशन के लिए ले गए। शिविर की जानकारी देते हुए समाजसेवी केपी धीमान ने बताया कि कस्बा रामराज के सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर रिजवान ने मरीजों की जांच की। शिविर में 98 लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाई दी गई। जिसमें 22 मरीज मोतियाबिंद पाए जाने पर मेरठ के कैंटोनमेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सामान्य रोगियों को दवाई एवं चश्मे के नंबर दिए गए। इस मौके पर मुख्य रूप से निता देवी, अनुराग दुबलिश, डॉ श्रीपाल कोहली, विजय कुमार, डॉ संदीप रस्तोगी आदि का सहयोग रहा।