*जनपद बहराइच से बड़ी खबर*
नगर नानपारा मोहल्ला मीर्यासी टोला पीड़ित का आरोप उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन फिर भी किया जा रहा है कब्जा विपक्षी मुस्ताक पुत्र मुर्तुजा रउफ पुत्र मुस्ताक फुरकान पुत्र रमजानी मोहम्मद मियां पुत्र मुस्ताक रंजन पुत्र जरूर बैग बीते कई वर्षों से मामला कोर्ट में विचाराधीन था फिर भी दबंग दबंगई के बल पर कर रहे हैं कब्जा खोदा गड्ढा बनाया टैंक तहसीलदार द्वारा कल मना किया गया था ? :विपक्षी मोहल्ले में चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है राजा बाजार चौकी में दिया है पचास हजार रुपए हमको कहीं न कोई नहीं रोक सकता है ना कोर्ट ना कोतवाली हम करेंगे कब्जा जो कुछ करना हो कर लो
बड़ा सवाल अवैध कब्जे धारी ना कोर्ट को मान रहे हैं ना नगरपालिका को मान रहे ना ही कोतवाल की बात मान रहे हैं ना तहसीलदार का कोई आर्डर जबकि विपक्षी ने नानपारा एसडीएम के सामने सुला हुआ था कि दोबारा काम नहीं करूंगा पीड़ित दिखा रहा है कोर्ट का स्टे आर्डर कुछ अधिकारी कहते हैं हमको नहीं आता है पढ़ना जमीन पर कर रहे हैं कब्जा जबकि साफ लफ्जो में माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि राजस्व विभाग के काम में पुलिस हस्तक्षेप नहीं करेगी उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को कर रहे हैं धूमिल एक तरफ अवैध भू माफियाओं पर चलाया जा रहा है बुलडोजर और दूसरी तरफ अवैध भूमाफिया कर रहे हैं अवैध कब्जा
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*