ब्लाक बलहा के राजापुर कला में इंटर लाकिंग में नाबालिक बच्चो से चलवाया जा रहा हथौड़ा

ब्लाक बलहा के राजापुर कला में इंटर लाकिंग में नाबालिक बच्चो से चलवाया जा रहा हथौड़ा

सचिव अटल बिहारी वही प्रधान भी जानकारी देने से पीछे हटे मीडिया को धमकाने की की कोशिश

संवाददाता सुमन राय

बहराइच उत्तर प्रदेश बहराइच जिले के ब्लाक बलहा के राजापुर कला में नाबालिक बच्चों से इंटरलॉकिंग कार्य में कार्य करवाया जा रहा है वही इंटरलॉकिंग कार्य जो हो रहा है वह मानक विहीन कार्य हो रहा है मानक विहीन कार्य राजापुर कला में करवाया जा रहा है वही जहां बच्चों की उम्र लिखने और पढ़ने की होती है वही लिखने पढ़ने की बजाय प्रधान द्वारा उनसे इंटरलॉकिंग कार्य में हथोड़ा थमा दिया जाता है और उनसे हथोड़ा चलवाया
जा,रहा है जो वहां की तस्वीरें साफ तौर पर बयां कर रही हैं और बच्चे हथोड़ा चलाते हुए दिख रहे हैं जो वीडियो मौजूद है और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो समाचार पत्र के पास मौजूद है मीडिया के माध्यम से जब वहां से जो कार्य कर रहे लोगों से जानकारी ली और नाबालिक बच्चे की उम्र पूछी बच्चे ने अपना नाम बताया और अपनी उम्र 14 साल बताई उन्होंने यह भी बताया कि हम यहां कार्य कर रहे हैं और उसमें जो ईट की गिट्टी पड़ रही है वह मानक विहीन है और पीले ईट
की गिट्टी डाली जा रही है बहुत ही कम मात्रा में लाल पेटी की ईट की छिट दिखाई दे रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और समाचार पत्र के पास मौजूद है इसी मामले पर वहां के
सचिव अटल बिहारी से बात की सचिव
ने बताया नहीं है कोई जानकारी और जानकारी देने से पीछे हटे अपना पल्ला झाड़ते नजर आए वहीं इस मामले पर प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार से बात की मनोज कुमार पहले तो मीडिया को धमकाने की कोशिश की फिर बताया कि हमें भी कोई जानकारी नहीं है और जानकारी देने से पीछे हटे इसी मामले पर एडीओ पंचायत से बात की जिस पर बताया ठीक है मामले की जांच करवाते हैं और नाबालिक बच्चे को कार्य करने का कोई आदेश नहीं है वहीं मामले पर जिले से डीपीआरओ को भी जानकारी दी उन्होंने बताया कि अधिकारी को भेजते हैं वहीं इस मामले पर जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर जानकारी दी उन्होंने कहा कि मामले को दिखवा रहे हैं लेकिन जब वहां के कुछ लोगों से बात की सूत्रों से यह पता चला कि प्रधान मीडिया पर झूठा आरोप लगा देते हैं और किसी ना किसी तरह से फसाने के लिए जाल रचने लगते हैं इसलिए यहां का कोई मीडिया आगे नहीं आता और उनकी खबर नहीं प्रकाशित करता है यह रवैया शुरू से प्रधान का रहा है क्योंकि कुछ दिन पूर्व रिकॉर्डिंग ऑडियो वायरल हो चुका है और कई बार खबरें ग्राम पंचायतों की वायरल हो चुकी है अब देखना यह है कोई कार्यवाही होंगी,या फिर ऐसे नाबालिक बच्चे करते रहेंगे कार्य,वही योगी सरकार सही कार्य के लिए पैसा दे रही है वही ऐसे प्रधान द्वारा उनके पैसों पर फेर रहे है पानी जिला अधिकारी और खंड विकास अधिकारी मामले पर क्या करते हैं आगे कार्यवाही

Related posts

Leave a Comment