गोंडा में प्रेम प्रसंग के चलते गई एक और जान मासूका ही निकली कातिल अपने पिता व जीजा के साथ मिलकर करवाई थी किशोर की हत्या हुआ खुलासा तीन गिरफ्तार भेजा जेल
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में थाना इटियाथोक पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मे दिनांक 17,11,2022 को थाना इटियाथोक पुलिस ने मु0अ0सं0-461/22, धारा 302 भादवि से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्तगण 01. आज्ञाराम कश्यप 02. मुकेश उर्फ बबलू 03. वन्दना को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्तगण द्वारा उमाशंकर की हत्या कर दी थी। जिसके सम्बन्ध में मृतक के पिता द्वारा थाना इटियाथोक में अभियोग पंजीकृत कराया था। पूछताछ में ज्ञात हुआ की मृतक उमाशंकर का वन्दना के साथ प्रेम प्रसंग था जिसकी जानकारी वन्दना के घर वालो को हो गया था। जिससे छुब्ध होकर आज्ञाराम ने अपने दामाद बबलू व वन्दना के साथ मिलकर उमाशंकर की हत्या करने की योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. आज्ञाराम कश्यप पुत्र दयाराम कश्यप निवासी बेलवा कर्मडीह थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा
2. मुकेश उर्फ बबलू पुत्र पूरन कश्यप निवासी इटियाथोक पुरवा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा
3. वन्दना पुत्री आज्ञाराम कश्यप निवासी बेलवा कर्मडीह थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं 0461/22 धारा 302 भा0द0वि0 थाना इटियाथोक, गोण्डा।
गिरफ्तारकर्ता टीम
1. प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पाण्डेय मय टीम।