*ब्रेकिंग न्यूज़*…………….
*अयोध्या*
*उत्तर प्रदेश सरकार की केंद्र बिंदु अयोध्या में*
====================================================
*डॉक्टरों की अमानवीय कृत्य पर एक नजर*
धर्म नगरी अयोध्या में *जोती गुप्ता अपने बिमार पिता को लेकर दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज का चक्कर लगा रही थी*
जहां पर किसी डाक्टर ने इलाज नहीं किया *क्योंकि गरीब थी*
जब मरीज को अस्पताल से भगा दिए तब लड़की अपने बिमार पिता राजेश कुमार को हनुमानगढ़ी स्थित अपने कमरे पर छोड़ कर भगवान की तस्वीर बेचने लगी
जिसकी दुकान भी चौड़ीकरण में पूरी टूट गई दो बहन है एक की शादी हुई एक कि नहीं मां का भी मानसिक संतुलन खराब है।
पिता के साथ बेटी रहती थी जिसकी जानकारी गौ सेवक रितेश मिश्रा को होने पर उन्होंने तारपीन का तेल डालकर काफी मात्रा निकाले थे कीड़े
लेकिन ईलाज ना होने की वजह से पीड़ित की मौत हो गई
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी अगर धर्म नगरी अयोध्या मेडिकल कॉलेज में एक गरीब बनकर जाएं तो मेडिकल कॉलेज की हकीकत पता चल जायेगी
वहीं पर जानकारी देते हुए गौ सेवक रितेश मिश्रा ने बताया कि बहुत से ऐसे गरीब मरीजों का फोन आता है मेरे पास लेकिन पावर पद नहीं है कि हम गरीबों की मदद कर सके
अगर धर्म नगरी अयोध्या के सांसद विधायक महापौर साथ दे दें तो किसी गरीब को परेशान नहीं होने देंगे
आज बीती रात में गौ सेवक रितेश मिश्रा शव ले जाकर अपने साथियों के साथ अन्तिम संस्कार किए
जहां पर जानकारी के मुताबिक सगा भाई भी मुखाग्नि नहीं दिया
अब देखने की बात है कि ऐसे अड़ियल रवैये के डॉक्टरों को जिन्हें भगवान का रूप माना जाता है इनपर योगी सरकार का किस प्रकार चलता है चाबुक या फिर राम भरोसे
*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*