ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
जनपद बहराइच के थाना मटेरा के अंतर्गत ग्राम सभा मोंघरिया सकीन डाडे पुरवा से बड़ी खबर
जनपद बहराइच के थाना मटेरा के अंतर्गत ग्रामसभा मोंघरिया सकीन डाडे पुरवा में अज्ञात चोरों ने नगदी समेत जेवरात पर किया हाथ सफा मुनीजर प्रसाद मौर्य पुत्र नागेश्वर प्रसाद मौर्या डाडे पुरवा दाखिला मोंघरिया ने बताया कि नगदी समेत 15000 हजार रुपए और 1 जोड़ी पायल एक मटर माला और सोना व चांदी मिलाकर करीब लाखों पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ बताते चलें कि यह चोरी ग्रामसभा मोंघरिया सकीन डाडे पुरवा मुनीजर प्रसाद मौर्या पुत्र नागेश्वर प्रसाद मौर्या के यहां पर थाना मटेरा के अंतर्गत हुई है जिसकी जानकारी थाना मटेरा को दे दी गई है।
जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट