*न्यूज़ अयोध्या*
*गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में आज बाल दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।*
समारोह की शुरुआत में प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल और प्रधानाचार्या शिखा दूबे ने मां सरस्वती व आजाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी स्मृति चिन्ह पर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की
वही उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की चाचा नेहरू मानते थे कि बच्चे किसी भी समाज और राष्ट्र की असली ताकत होते हैं।
1964 से पूर्व बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था क्योंकि यूनाइटेड नेशंस इसी दिन को वर्ल्ड चिल्ड्रन डे के रूप में मनाता था
लेकिन नेहरूजी की मृत्यु के बाद संसद में प्रस्ताव पारित कर नेहरूजी के जन्मदिवस 14 नवंबर को बाल दिवस मनाने का फैसला लिया गया।
इसके बाद उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल ने फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान विभिन्न ग्रुप के बच्चों के बीच कबड्डी, दौड़, लेमन रेस, खो खो, कुश्ती, रस्साकशी, बैलून ब्लास्ट, चेयर रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
जिसमे छोटे बच्चों का लेमन रेस आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से विजयी प्रतिभागियों को ज्ञानवर्धक पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित करने के साथ साथ सभी प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उमेश पांडेय ने किया।
इस अवसर पर प्रभा शंकर शुक्ल, एस एन तिवारी, ओ पी मिश्रा, आर डी पांडेय, अभिषेक मिश्रा, सुधा पांडेय, विश्वजीत मौर्या, मधु विश्वकर्मा, सरस्वती तिवारी, प्रिया पांडेय, हंसराज यादव, राम सूरत तिवारी आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बच्चों की हौसलाफजाई की।
*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*