अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा चलाए गए 07 दिवसीय ट्विटर पोल वोटिंग/फीडबैक में की कार्यशैली का विवरण
गोंडा अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा पब्लिक अप्रूवल रेटिंग दिनांक 01.11.2022 से दिनांक 07.11.2022 तक चलाए गए 07 दिवसीय वोटिंग/फीडबैक (आईजीआरएस, ट्वीट पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन फीडबैक, एफआईआर पंजीकरण व डायल 112 की फीड़बैक) के संबंध में जनपद गोण्डा की वोटिंग कराई गई थी जिसमे माह अक्टूबर में 62.77 प्रतिशत वोटिंग/फीड़बैक प्राप्त हुआ। जनपद वासियों ने डायरेक्ट पोल के माध्यम से अधिक से अधिक वोंटिग कर जनपदीय पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गयी।
जनपदीय लोगो द्वारा की गई वोटिंग/फीडबैक के लिए गोंडा पुलिस की ओर से सभी जनपद वासियों को धन्यवाद, गोंडा पुलिस समस्त प्रकरणों में त्वरित व निष्पक्ष कार्यवाही व सुरक्षा हेतु आपकी सेवा में सदैव तत्पर है । जनपद गोण्डा को प्राप्त किए गए डायरेक्ट पोल वोटिंग/फीडबैक का तुलनात्मक विवरण निम्नवत है