नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने के आरोपी पर पुलिस मेहरबान
पीड़ित मां ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय दिलाये जाने की लगाई गुहार
कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा । तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत एक गाँव में नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने के आरोपी पर पुलिस के मेहरबान होने से कोई कार्यवाही ना किये जाने का मामला सामने आया है। जिससे पुलिस की मनमानी से त्रस्त होकर एक महिला ने सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय दिलाये जाने की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना परसपुर अन्तर्गत एक गांव से जुडा है। यहां की निवासिनी महिला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि वह अत्यंत गरीब व बेसहारा महिला है, बीते सात नवंबर की रात्रि में गांव का ही एक युवक अपने परिवार के लोगों की शह पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है। उसके घर पर वह शिकायत करने पहुंची तो घर वालों ने उसे भला-बुरा कहते हुए दरवाजे से भगा दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने थाने पर तहरीर दिया मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है, तहरीर मिलने पर जांचोपरान्त कार्रवाई की जाएगी।