पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा (मिर्जापुर- भदोही) के भतीजे अरूण प्रताप कुशवाहा एडबोकेट का जे आर एफ परीक्षा में हुआ चयन।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
कोतवाली रावर्ट्सगंज सोनभद्र के कतवरिया निवासी पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा (मिर्जापुर- भदोही) के भतीजे अरूण प्रताप कुशवाहा एडवोकेट का जे आर एफ परीक्षा में चयन होने से कत्वरिया गाँव में खुशी का माहौल बधाई देने वालो का तांता लगा है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी ( BHU)के प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के पी एच डी के छात्र अरुण प्रताप कुशवाहा का चयन हो गया।
इस शोध विभाग के डॉ अमित उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर के निर्देशन में हो रहा है अरुण प्रताप कुशवाहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार व गुरुजनों और अपने मित्रों को दिया है।अरुण प्रताप कुशवाहा वर्तमान में अधिवक्ता भी है।