ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम सभा गिरदा में अप्रैल वा मार्च मई माह का शिष्शु पोषण आहार उठान किया गया था जिसका वितरण आज दिनांक 7 नवंबर आंगनबाड़ी केंद्र में वितरण किया गया जिसमें 1 माह का ही राशन वितरण हुवा और दो माह का राशन गमन कर लिया गया जिसमें ये औरतें खुद इस वीडियो में बोल रही है कुछ महिलाओं को पता लगा की राशन तीन महीने का है तो आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर बिरोध किया तो इनसे आधार मांगने लगे कि आधार कार्ड लेकर सभी लोग आये और राशन दुबारा लेकर जाये ,तब कुछ औरतें अपना अपना लेकर गरीब तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने औरतो से आधार लेकर अपने फाइल पर लिखकर आधार वापस कर दिया और बोली जावो अब राशन नहीं दिया जायेगा मामला ग्राम पंचायत गिरदा का है