हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा मेले में उमड़ी आस्था की भीड़, गंगा में किया गया दिपदान
रामराज। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धर्मपुरा गंगा घाट पर सोमवार को श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। गंगा घाट पर तंबुओं का गांव बसा नजर आया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के उद्घोष के साथ गंगा में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। गंगा में स्नान और दीपदान करने के लिए अलग-अलग घाट बनाकर तैयार किए गए हैं। श्रद्धालु गंगा में दीपदान कर पितरों की आत्मा शांति के लिए गंगा में स्नान कर पूजा-अर्चना करेंगे। तीन दिवसीय आयोजित होने वाले गंगा मेले का रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने पूजा अर्चना के उपरांत फीता काटकर उद्घाटन किया था। बता दें कि कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि पर विशेष रूप से धर्मपुरा गंगा खादर में मेला आयोजित किया जाता है। इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालुजन भैंसा बुग्गी व ट्रैक्टर ट्राली से आते हैं। श्रद्धालुजन सपरिवार मेले में पहुंचते हैं और कार्तिक माह में कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली पर स्नान इत्यादि कर धर्म लाभ उठाते हैं।