*बहराइच की ताजा खबर*
*ग्रामपंचायत उर्रा के कांजी हाउस में इलाज न होने से एक गाय की मौत और एक गाय गंभीर रूप से बीमार*
*यहां के मुख्यमंत्री योगी जी अपने हाथो से गौ माता की सेवा करते हैं
*यूपी सरकार गौ माता की सेवा के लिए गौसाला बनवा रखे है लेकिन यह के कर्मचारी व लगे गौसाला में मजदूर निकले लापरवाह।*
*ऐसे ही कांजी हाउस उर्रा में प्रतिदिन होते है गायों की हत्या ।*
*योगी सरकार द्वारा गायों की सेवा के लिए चारे की कर रही है व्यवस्था*
*लेकिन यहां पर आए दिन ऐसी घटना देखने को मिलती है की न तो गायों की इलाज हो पाती और न ही उनके चारे की होती है व्यवस्था।*
*यह मामला जनपद बहराइच के मिहीपुरवा ब्लॉक के ग्रामपंचायत उर्रा के कांजी हाउस का है*
*जहां पर पत्रकार साथी द्वारा वीडियो बनाने पर कांजी हाउस में रहने वाले लोगो ने लगाई रोक*
*तत्कालीन कांजी हाउस उर्रा पर पहुंचे (बजरंग दल संयोजक) बीरू निगम वहां का लिया जायजा*
रिपोर्टर सुमन राय