*प्रेस नोटः- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर दिनांक 04.11.2022*
*जनपद शाहजहाँपुर मे जुमे की नमाज को कराया गया सकुशल सम्पन्न ।*
श्री एस.आनन्द पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के पर्यवेक्षण मे व समस्त क्षेत्राधिकारी के निर्देशन मे एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे जनपद मे जुमे की नमाज को सकुशल समपन्न कराया गया ।
दिनांक 02.11.2022 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मो0 बाबूजई में स्थित सैय्यद शाह फखरे आलम मियां वाली मस्जिद में धर्मग्रन्थ को जलाने/क्षतिग्रस्त करने की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में मस्जिद के इमाम श्री मोहम्मद नादिम पुत्र अशफाक निवासी धुल्लिया, बीसलपुर रोड, थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 584/22 धारा 295 भा0दं0वि0 बनाम अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया था । समुदाय विशेष से सम्बन्धित होने के कारण उक्त घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उच्चाधिकारीगण द्वारा कई टीमों का गठन करते हुए 24 घण्टे के अन्दर अज्ञात अभियुक्त ताज मोहम्मद उर्फ मुन्ना उर्फ अछिया पुत्र यूसुफ, निवासी मो0 बाडूजई प्रथम, जनपद शाहजहाँपुर की पहचान कर तत्काल पकडा गया था ।
इसी क्रम मे आयुक्त, बरेली मण्डल, बरेली एवं पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र द्वारा दिनांक 03.11.2022 को मुस्लिम धर्मगुरूओ के साथ बैठक कर उनसे जनपद मे शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई । बैठक मे उपस्थित धर्मगुरूओ द्वारा भविष्य मे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने का आश्वासन दिया गया ।
इसी घटना को लेकर सम्प्रदाय विशेष के लोगो द्वारा शान्ति व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया गया था, जिसके परिपेक्ष्य मे दिनांक 04.11.2022 को जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता मे जनपद के समस्त थानो के अन्तर्गत स्थित समस्त मस्जिदो मे पर्याप्त मात्रा मे फोर्स तैनात कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया । वर्तमान मे जनपद मे कानून एवं शान्ति-व्यवस्था सामान्य है, जिस पर सतर्क दृष्टि रख जा रही है ।
जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़