…..*अयोध्या*….. *ब्रेकिंग न्यूज़*..……………..

……*अयोध्या*…..

*ब्रेकिंग न्यूज़*..……………..
*गति अवरोधक बनाने पर विवाद गांव के मनबढ़ लोगों ने वायुसेना के रिटायर्ड अफसर को पीटा वायुसेना के रिटायर्ड अफसर ने जिसकी शिकायत एसएसपी से की; और लगाई न्याय की गुहार*

आपको बताते चलें कि यह मामला कंही और का नही चर्चित थाना हैदरगंज क्षेत्र के इमिलिया गांव का है। गति अवरोधक बनाने जाने से गांव के नाराज लोगों ने वायुसेना के सेवानिवृत्त वारंट अफसर बालकृष्ण दुबे पर हमला कर दिया। रिटायर्ड अफसर बालकृष्ण दुबे ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। दुबे ने बताया कि उनके घर के सामने तेज रफ्तार से वाहन आवागमन करते हैं। बच्चे बाहर खेलते हैं ।ऐसे में हादसे से बचाव के लिए घर के सामने गति अवरोधक बनवाया गया है। इससे नाराज गांव के लोगों ने 26 अक्टूबर को उन पर हमला कर दिया हमला करने वालों की पहचान वह विवरण का उल्लेख एसएसपी को सौपे गए प्रार्थना पत्र में किया गया है। रिटायर्ड अफसर बालकृष्ण दुबे ने बताया कि गांव के 4 लोगों ने हमें जमकर मारा पीटा जिसमें मुझे काफी चोटें आई हैं। जिसकी शिकायत लेकर मैं थाने पर गया लेकिन थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। और ना ही मेरा प्रार्थना पत्र लिया गया। जिसके कारण मुझे एसएसपी दफ्तर जाना पड़ा और वहां पर अपनी तहरीर दी। जिससे मेरी सुनवाई हो सके।

Related posts

Leave a Comment