इटियाथोक क्षेत्र में बीते दिनों चोरी जैसे गंभीर घटनाओं को दिए थे अंजाम हुआ खुलासा दो गिरफ्तार चोरी हुई माल बरामद भेजा जेल

इटियाथोक क्षेत्र में बीते दिनों चोरी जैसे गंभीर घटनाओं को दिए थे अंजाम हुआ खुलासा दो गिरफ्तार चोरी हुई माल बरामद भेजा जेल

रंजीत तिवारी

गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरो/लूटेरों/नकबजनों/वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने एवं चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण के लिए समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में इटियाथोक पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है दिनांक29,10,2022को प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे के कुशल नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर 2 शातिर चोर घनश्याम, व. फूलचन्द को गिरफ्तार इनके कब्जे से 2 पायल सफेद धातु, 2 बिछुआ सफेद धातु व 900 रू नगद बरामद किया गया। बरामद सामान के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर शातिर चोरों ने द्वारा बताया गया कि वह दिनांक 13.10.2022 को अयाह चौराहा स्थित जानकी देवी पत्नी गोविन्द कुमार के घर में चोरी की थी व दिनांक 27.10.2022 ग्राम कोल्हुआ स्थित शकुन्तला देवी पत्नी सियाराम के घर में चोरी की थी वहीं पकड़े गये अभियुक्तगणों के विरूद्ध पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
यहां के हैं आरोपी गण
घनश्याम पुत्र जयनाथ नि0 लमुइया थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
2. फूलचन्द पुत्र रामहेतु नि0 कोल्हुआ थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-413/22 धारा 380,411 भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-430/22 धारा 380,411 भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 राकेश कुमार मय टीम सहित

Related posts

Leave a Comment