*रेडियो अवध 90,8 एफएम न्यूज़ चैनल का शुभारंभ होने जा रहा है जनपद वासियों को मिली बड़ी सौगात*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर गोंडा लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के प्रांगण में रेडियो अवध 90,8 एफएम न्यूज़ चैनल का शुभारंभ होने जा रहा है देवीपाटन मंडल में यह पहला एफएम न्यूज़ चैनल बनेगा जनपद वासियों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है एलबीएस डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य आर के पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैंने 23 अक्टूबर को कार्यभार ग्रहण किया के बाद से प्रक्रिया चल रही थी कालेज के प्रबंधन समिति श्वेता सिंह पहले से भी लिखा पढ़ी कर रही थी प्रयास जारी था भारत सरकार गृह विभाग की टीम आई थी निरीक्षण किया था सारी औपचारिकता पूरी हो गई कालेज परिसर में स्थान भी सुनिश्चित हो गया है 2022 के आखिरी महीने तक सारी प्रक्रिया पूरी होने पर होने तक अवध रेडियो 90,8 एफएम का शुभारंभ होगा छात्र-छात्राओं एवं नगर के कुछ कलाकार होंगे उनको मौका मिलेगा लोगों रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा ।
विजुअल
एलबीएस डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य आर के पांडे की बाइट