*25 लाख रुपये के खाद्य सामग्री जल कर हुए राख*
डॉ. कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
ख़बर गोण्डा जनपद से है
गोंडा खाद्य सामग्री के थोक व्यापारी के गोदाम में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण करीब 25 लाख रुपए के तेल चीनी, रवा घी जलकर राख हो गया है। आनन-फानन में आसपास के लोगों द्वारा व्यापारी व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर की कर्मचारियों की करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मुख्यालय के रानी बाजार में खाद्य सामग्री के थोक व्यापारी राजेंद्र कसौधन के गोदाम में लगी भीषण आग से करीब 25 लाख रुपए के खाद्य सामग्री जलकर राख हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। आसपास के लोगों के मुताबिक गोदाम के रोशनदान से धीरे धीरे धुआ निकल रहा था। लोगों द्वारा गोदाम से धुआं निकलने की सूचना आनन-फानन में व्यापारी को दी गई। जब तक व्यापारी व मोहल्ले के लोग इकट्ठा होते तब तक गोदाम धू-धू कर जलने लगा। फायर विभाग को सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ीया आई।