इलाज कराने गई महिला के साथ चिकित्सक ने किया दुष्कर्म
वीडियो इंटरनेट पर वायरल, आरोपी गिरफ्तार
गोण्डा। जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बीमार महिला का इलाज करते समय उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। पीड़िता ने खरगूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वह बीमार थी और इलाज के लिए विशुनापुर बाजार में चिकित्सक अजमल की क्लीनिक पर गई थी। जहाँ चिकित्सक ने महिला को क्लीनिक के अंदर ले जाकर कमरे में इंजेक्शन लगाई। उसके बाद चिकित्सक ने छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म करना शुरू कर दिया।
इस संबंध में खरगूपुर थाने के प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता ने चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।जिसमें आरोप लगाया है कि वह बीमार थी, जो इलाज कराने चिकित्सक के पास गई थी जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रकरण के संबंध में डॉक्टर के खिलाफ भा०द०वि० की धारा- 376,354 के तहत मामला दर्ज किया गया है।