पावला के शिव मंदिर में जलाये गये 21 हजार दीये
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
दीपावली के शुभ अवसर पर पावला गांव के प्राचीन शिव मंदिर में दीपावली का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस दिन मंदिर परिसर में 21 हजार दीये जलाये गये। दीये जलने पर मंदिर का नजारा अत्यधिक मनमोहक लग रहा था। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे थे। उन्होंने मंदिर की हर तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया और सेल्फी ली। पूरा मंदिर भगवान शिव के जय-जयकार के नारो व घंटे-घड़ियालो से गूंज उठा। इस कार्य को करने में जय बाबा वैधनाथ सेवादल और मंदिर समिति के अध्यक्ष श्यौराज सूबेदार, कोषाध्यक्ष यशराम धामा और सचिव विक्रम धामा उर्फ पोपी धामा, ओम प्रकाश, समंदर और समस्त ग्राम वासियों का बहुत सहयोग रहा।