प्राइवेट सना हॉस्पिटल को जाते समय कर्मचारी पर जानलेवा हमला।
थाना मल्हीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरगंज पटना के मजरा बीरगंज के निवासी बीरगंज चौराहे
पर अनूप सिंह पुत्र डीडी सिंह अपने घर से देर रात लगभग कब 10:30 बजे अपने घर से सना हॉस्पिटल को जा रहे थे और वहीं पर कार्य कर भी रहे हैं रात्रि ड्युटी पर जा रहे थे तभी एक मारुति कार से कुछ लोग आकर मकसूद पुत्र इस्लाम निवासी शिकारी चौड़ा, रक्षा राम पुत्र अज्ञात निवासी शिकारी चौड़ा, दिनेश यादव लौकिहा पुत्र अज्ञात,व अन्य साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया जहां पर बीरगंज चौराहे से कई लोग बीच बराव कराने पहुंच गए और काफी भीड़ देखकर मौके से फरार हो गये और थाना मल्हीपुर में अनूप सिंह के द्वारा तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है अनूप सिंह की तहरीर पर थाना मल्हीपुर प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह से जानकारी लेने पर बताया गया की मामला मारपीट का दर्ज कर लिया । डॉक्टरी परीक्षण के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर को भेजा गया है जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिनगा इलाज हेतु भेज दिया गया है जहां पर इलाज किया जा रहा है और हालात नाजुक बनी हुई है
थाना मल्हीपुर की पुलिस जांच कर रही है । प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह से जानकारी लेने पर बताया गया कि तहरीर को संज्ञान में लिया गया है और जल्द से जल्द अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाएगा।