हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। ककराही के प्राचीन हनुमान मंदिर में जयप्रकाश वर्मा

हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। ककराही के प्राचीन हनुमान मंदिर में
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
ग्राम पंचायत ककराही हनुमान मंदिर में
हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। हनुमान मंदिर को गेंदई के फूल व मालाओं, झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया था। डेकोरेशन साउंड अनिल कुमार जायसवाल का रहा इस अवसर पर विगतवर्षो कि भांति इस वर्ष भी रामायण गायन के सुन्दर बिहार,चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी के कलाकरो द्वारा सुंदरकांड का पाठ तथा शुक्रवार को कीर्तन भजन व अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया मंदिर के पुजारी विवेक मिश्रा उर्फ गणेश गुरु, कथाचार्य गोविन्द प्रसाद पांडेय ध्रुव जी व आचार्य अभिषेक कुमार मिश्रा, , विधि विधान पूर्वक पूजन पाठ कराया गया इस अवसर परश्याम नरायण विश्वकर्मा प्रबन्धक इंडियन बैंक घोरावल, मनीष मिश्रा, मण्डल महामंत्री भाजपा, ओम प्रकाश वर्मा, निलेश मिश्रा, विजय नरायण मिश्रा, मुरली जायसवाल ,कृष्ण मुरारी मिश्रा,सहित भारी संख्या में हनुमान जी के भक्त उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment