कर्नलगंज थाना क्षेत्र में चौरी गद्दौपुर मार्ग पर मिला अधेड़ का शव, फैली सनसनी
पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन में जुटी
कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय क्षेत्र के अन्तर्गत गोण्डा लखनऊ हाईवे पर चौरी चौराहा के पास सड़क हादसे में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत होने की हृदय विदारक घटना की लपट अभी शान्त नहीं हो पाई थी,तब तक चौरी चौराहा से गद्दौपुर जाने वाले मार्ग पर एक अज्ञात शव मिलने से लोगों में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र से जुड़ी है,जहाँ चौरी -गद्दोपुर मार्ग स्थित कठौवा पुल के पास गुरुवार को एक अधेड़ का शव देखा गया और उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक मनीष कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर मामले में जांच पड़ताल के साथ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। इस संबंध में कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर एस आई मनीष कुमार को मौके पर भेजा गया है।