एसएसपी के आदेश पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया
वाहनों की चेकिंग करते हुए उप निरीक्षक प्रेमपाल सिंह
बहसूमा। एसएसपी के आदेश पर त्यौहार के मध्य नजर रखते हुए वाहनों की सघन चेकिंग करने के आदेश दिए थे। जिस पर बहसूमा थाना पुलिस ने अधिकारियों का आदेश मानते हुए नगर के झुनझुनी बाईपास तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह का कहना है कि एसएसपी रोहित कुमार सजवाण के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें उप निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने पुलिस बल को साथ लेकर बाईपास तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की। जिसमें वाहनों की चेकिंग अभियान के समय कोई भी घातक सामग्री नहीं मिली। वही नागरिकों से अपील करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह ने कहा कि दीपावली एवं भैया दूज के समय कोई भी असामाजिक तत्व गड़बड़ी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान के दौरान उप निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ,कांस्टेबल अजय कुमार ,कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल अनूप कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल प्रवीन, कॉन्स्टेबल करतार सिंह, कांस्टेबल दीपक व कांस्टेबल नौशाद अली व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।