*कोटेदारों ने अपने मांग को लेकर जिला पूर्ति कार्यालय का किया घेराव करके किया धरना प्रदर्शन की नारेबाजी*

*कोटेदारों ने अपने मांग को लेकर जिला पूर्ति कार्यालय का किया घेराव करके किया धरना प्रदर्शन की नारेबाजी*

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिलाध्यक्ष सहित सैकेड़ो कोटेदारों ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर के समर्थन में होकर नारेबाजी की जिला अध्यक्ष रामप्रताप तिवारी ने बताया कि जिले के कोटेदारों को सात- महीनों से कोटेदारों को मिलने वाला कमीशन नहीं मिला है जिससे नाराज होकर जिला पूर्ति कार्यालय का किया घेराव नारेबाजी की जिला पूर्ति अधिकारी से मिलकर अपनी मांग रखी कि होने वाले त्यौहार दीपावली के पहले हम लोगों का भुगतान कराया जाए । जिससे हम लोगों का त्योहार दीपावली फीका पड़ जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी राम गोपाल पाण्डेय ने कहा कि दो महीने का लाभांस कोटेदारा के खाते में जा रहा है शेष का बिल बनवाया जा रहा है। जल्द ही लाभांस दिया जायेगा। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जल्द ही समस्त कोटेदारों को अच्छादित किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राम प्रताप तिवारी, योगेंन्द्र सिंह, शिवपूजन सिंह, नागेन्द्र सिंह, विद्या प्रकाश तिवारी, धर्मेन्द्र दूबे, संजय तिवारी, राकेश तिवारी, मुख्तार अहमद, कमार, भोलू गुप्ता, रमेश मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विजुअल
जिला पूर्ति अधिकारी राम गोपाल पाण्डेय की बाइट
आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राम प्रताप तिवारी की बाइट

Related posts

Leave a Comment