*जनपद बहराइच में चोरों और दबंगों के हौसले बुलंद*
*बहराइच* -: तहसील नानपारा के रामपुर धोबियों में दबंगों व चोरो के हौसले दिन पर दिन बढ़ाते जा रहे हैं
आये दिन चोरी और दबंगई करते रहते हैं रविवार सोमवार की रात को करीब 11:30 बजे रामपुर पाली क्लिनिक से कैलाश यादव पुत्र मोहनलाल यादव एक अन्य साथी के साथ साइकिल पर हाथ साफ कर दिया जिसका वीडियो CCTV कैमरा में कैद हो गया
इससे पहले एक माह पूर्व ₹10000 छीनने का और मारपीट का आरोप लगा था उसका मुकदमा भी स्थानीय थाना पर पंजीकृत हुआ था
सोमवार मंगलवार की रात को करीब 11:00 बजे लीला यादव के घर में घुसने का आरोप लगा जिसमें लीला यादव स्थानीय थाना पर लिखित ऐप्लिकेशन देकर न्याय की गुहार लगाई
कैलाश यादव पुत्र मोहन यादव के ऊपर करीब 7 से 8 मुक़दमे पंजीकृत हैं स्थानीय पुलिस जानकर बनी अंजन कोई उचित कार्रवाई करने में असमर्थ दिखा दे रही है
एक महीने में तीन बार घटना को दिया अंजाम प्रशासन नही दे रहा ध्यान
पूरा मामला थाना खैरीघाट के वैवाही चौकी के रामपुर चौराहे का है
*संवाददाता सुधीर कुमार बहराइच*