इंद्रजीत सिंह जयंत बने युवा मण्डल अध्यक्ष मेरठ
हस्तिनापुर। सोमवार को हस्तिनापुर के गांव किशोरपुर मामीपुर में भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक पंचायत का आयोजन इंद्रजीत सिंह जयंत व शीशपाल डॉक्टर ब्रजमोहन के नेतृत्व में किया गया ।जिसमें 25 गांव के युवा ब्लॉक अध्यक्ष हस्तिनापुर ब्लॉक अध्यक्ष बाबू यादव जिला संगठन मंत्री शीशपाल उपाध्यक्ष राहुल अंकुर तोमर ठाकुर कृष्णपाल ब्लॉक सचिव आदि 300 से अधिक भारतीय किसान यूनियन तोमर संगठन किसानों मजदूरों का संगठन है। जिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर एक सच्चे संघर्षशील ईमानदार किसानों के मसीहा हैं जो किसानों व मजदूरों की लड़ाई लड़ रहे हैं सभा में आने वाली दिनांक 19 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महत्वपूर्ण क्षेत्र की समस्याओं जैसे बृजघाट से लेकर गढ़मुक्तेश्वर तक गंगा नदी पर पक्का तटबंध बनाना अति आवश्यक है प्रतिवर्ष अत्यधिक बाढ़ से करोड़ों की फसलें नष्ट हो जाती हैं हजारों एकड़ भूमि गंगा में विलीन हो जाती है किसानों व मजदूरों पर कहर आ जाता है पक्का तटबंध बनाने की मांग व जिला मेरठ बिजनौर व संबंधित सभी बाढ़ पीड़ित किसानों की भूमि गंगा में विलीन है उसका उचित मुआवजा दिया जाए या किसी सुरक्षित स्थान पर भूमि का आवंटन किया जाए हस्तिनापुर को चांदपुर बिजनौर से जोड़ने वाले पुल की टूटी एप्रोच रोड को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए एप्रोच रोड में हुए भ्रष्टाचारियों पर एसआईटी जांच कर सख्त कार्यवाही की जाए नलकूप पर मीटर लगाने का कार्य तुरंत रोका जाए जिला मेरठ करीब 30 वर्षों से लोक निर्माण विभाग से बनी सड़कों का कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया उनको दुरुस्त किया जाए जिसमें पांच पांच फीट गहराइयों में पहुंच गई है उन सभी रास्तों पर पुनर्निर्माण किया जाए तहसील मवाना में सप्लाई इंस्पेक्टर किसानों मजदूरों के राशन कार्ड चढ़ाने में आनाकानी करता है जिस पर कानूनी कार्यवाही की जाए भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि आए दिन बढ़ती महंगाई ने किसानों मजदूरों की कमर तोड़ने का काम किया है महंगाई पर अंकुश लगाया जाए उपरोक्त संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 19 अक्टूबर को लखनऊ में विधानसभा घेराव किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में किसान मजदूर लखनऊ पहुंचेंगे सभा की अध्यक्षता किरनपाल ने व संचालन सन्तरपाल ने किया इस मौके पर नरेन्द्र गाडीना, मण्डल अध्यक्ष पदम सिंह, निखिल चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष सनी चौधरी, शिशपाल, डॉ ब्रजमोहन , पवन त्यागी, अजय त्यागी जी, मोसिन , गुड्डू चेतावला , बिनय, रतन सिंह जी प्रमोद कुमार सुनीत नंगला चाँद, राजन करदम, सुरेश, नकुल , राजपाल, रामबीर बिजेंद्र आदि किसान ,मजदूर व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।