*स्कूली वैन में एलपीजी सिलेंडर से खुलेआम किया जा रहा रिफिल का काम*
बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल के वैन में एलपीजी गैस सिलेंडर से किया जा रहा रिफिल बच्चों के जिंदगी के साथ किस तरीके से खिलवाड़ कर रहे हैं स्कूल के संचालक व वैन चालक इसी लापरवाही के कारण कभी भी घट सकती है बड़ी घटना। जबकि साफ-साफ ऐसे वाहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था कि कोई भी स्कूली वैन में इस तरीके से एलपीजी कनेक्शन के द्वारा नहीं चला सकता लेकिन यहां पर खुलेआम बच्चों की जिंदगी से किया जा रहा है खिलवाड़ ऐसे लोगों पर कब की जाएगी कार्रवाई। मामला फखरपुर क्षेत्र के कुंडासपारा का है। जिस समय वैन में किया जा रहा था रिफिल उस वक्त बच्चे कर रहे थे शिक्षा ग्रहण।