Sunny Verma Haridwar
News 8791204683
हरिद्वार के सबसे रिहायशी इलाके हर की पौड़ी के समीप गुलदार के आने से अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है बताया जा रहा है कि सबसे पहले सुबह 9:30 बजे से हनुमान मंदिर के पास गुलदार को देखा गया जिसके बाद अब गुलदार की लोकेशन हरिद्वार के भूरे की खाल में बताई जा रही है जोकि हरिद्वार के मुख्य बाजार के पास तक गुलदार पहुंच गया है जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है वहीं राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है और प्रशासन मौके पर मौजूद है इसी बीच गुलदार के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिसमें गुलदार को देखा जा सकता है। डी०एफ०ओ दीपक कुमार ने बताया सुबह सूचना प्राप्त हुई थी एक गुलदार जगह जगह इलाको में जा कर आतंक मचा रहा है। गुलदार की उम्र लगभग छय साल है, जिसे पकडने का प्रयास जारी है राजाजी टीम गुलदार पकड़ने का लगातार प्रयास कर रही है। ओर बताया कि गुलदार से आने से अभी कोई जन हानि नही हुई है।