, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
*जनपद बहराइच के पावर हाउस मटेरा की बहुत बड़ी लापरवाही*
*करीब 50 ग्राम सभा की लाइट गुल जनता त्रस्त अधिकारी मस्त*
जनपद बहराइच के पावर हाउस मटेरा में आए दिन अधिकारियों की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जोकि बताते चले अभी-अभी ग्राम सभा पकरा से ग्राम सभा मैना नेवरिया तक 10 खंबे टूट पड़े हैं जोकि अभी तक किसी अधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया है और लाइनमैन अधिकारियों से कहते हैं तो न तो कोई सामान उनको दिया जा रहा है ना कोई सुविधाओं को मुहैया कराई जा रही है जिससे पूरे सिंगहा फिटर की लाइन बंद पड़ी हुई है इस पर मटेरा पावर हाउस के एसडीओ साहब न जेई साहब ने किसी ने ध्यान नहीं दिया है और अगर यही बिजली का बिल लेना होता तो लाइन काटने तत्काल गांव में पहुंच जाते मैं ग्रामवासी शासन प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि अगर इसी तरह लापरवाही मटेरा पावर हाउस की तरफ से की जाएगी तो सिंगहा फिटर कि लाइन के ग्राम पंचायत के लोग जौसे पकरा देवरिया आंसवा महमदपुर मैंना नेवरिया मक्का पुरवा झाला कला जोलहन पुरवा मोंगरिहा सिंगाहा चफरीया बिलासपुर संकल्पा शंकरपुर आदि गांवों के लोग पावर हाउस मटेरा के खिलाफ मध्यांचल विद्युत विभाग ऑफिस के सामने धरना पर बैठ कर ज्ञापन देने के लिए तैयार बैठे हुए हैं जो कि कल 14/10/2022 को ज्ञापन देंगे अब देखना यह होगा कि शासन व प्रशासन मटेरा पावर हाउस के अधिकारियों पर क्या एक्शन लेती हैं।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*