पीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक
जनपद में कुल 38880 परीक्षार्थी देंगे प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)
कड़ी सुरक्षाओं के बीच संपन्न होगी पीईटी परीक्षा-डीएम
ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल
गोण्डा जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में आगामी 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पीईटी परीक्षा को बहुत ही कड़े निर्देशों के साथ संपन्न कराया जायेगा। परीक्षा में किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीईटी परीक्षा चार पालियों में सम्पन्न होगी तथा छात्र/छात्राओं के प्रवेश पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित अधिकारियों व प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि पीईटी परीक्षा में आने वाले छात्र/छात्राओं को बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, ट्राफिक आदि की व्यवस्थाओं में कहीं भी कोई समस्या न होने पाये। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
जनपद में कुल 38880 परीक्षार्थी पीईटी परीक्षा देंगे। जिसके लिए कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, 25 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। चार पालियों में परीक्षा संपन्न होगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनकापुर आकाश सिंह, अपर उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, प्राचार्य जीजीआईसी, प्राचार्य सरयू कन्या पाठशाला, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, सहित सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।